जीरे की कीमतों में तेजी की संभावना

पिछले दिन की तेजी के बाद बुधवार को जीरा में ऊपरी मूल्य स्तरों पर मुनाफा वसूली देखने को मिली।
त्यौहारी सीजन के कारण घरेलू माँग में आ रहे सुधार के बीच विदेशों से भी जीरे की निर्यात माँग में बढ़ोतरी होने से बुधवार को जीरे की कीमतों में तेजी देखने को मिली।
कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में जीरा की निर्यात माँग में सुधार आने से बाजार धारणा को समर्थन मिल सकता है।
इसके अलावा आगामी त्यौहारी सीजन में जीरे की घरेलू माँग और निर्यात माँग में तेजी देखने को मिल सकती है। इस कारण मध्यम अवधि के दौरान जीरे की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। जीरे के लिए रेलिगेयर का अनुमान है कि जीरे के निर्यात में सुधार आने की संभावना को देखते हुए बाजार धारणा को समर्थन मिलने की उम्मीद है।
एनसीडीईएक्स में अक्टूबर वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 16,645 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 16,440 और फिर 16,320 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 16,740 रुपये और 16,920 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2015)