हल्दी (दिसंबर) खरीदें : एसएमसी कमोडिटीज

एसएमसी कमोडिटीज ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में एनसीडीईएक्स में हल्दी खरीदने की सलाह दी है।

एमसीएक्स में हल्दी (दिसंबर) कान्ट्रैक्ट 09 नवंबर 2017 को 7,062.00 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले 25 अक्टूबर 2017 को यह 7,548 रुपये के उच्च स्तर और 08 नवंबर 2017 को 6,892.00 रुपये के निचले स्तर पर था। दैनिक चार्ट में इस कमोडिटी की रिलेटिव स्ट्रेंथ अभी 40.00 है। एसएमसी की सलाह है कि इसमें 6,930.00 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 7,200 रूपये के लक्ष्य के लिए 7,045-7,000 रुपये के दायरे में खरीदारी की जा सकती है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)