जीरा, धनिया में तेजी का रुझान - एसएमसी

हल्दी वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 7,600-7,800 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है।

अच्छी क्वालिटी की आवक के कारण हाजिर बाजारों में हल्दी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अच्छी क्वालिटी के फिंगर वेरायटी की कीमतें 8200-8800 और मध्य क्वालिटी के फिंगर वेरायटी की कीमतें 7700-7900 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। जीरा वायदा (दिसम्बर) की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है और कीमतें 22,200-22,500 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। घरेलू खरीदारों की ओर से अधिक माँग के बीच सीमित आवक के कारण बेंचमार्क बाजार ऊझा और राजकोट में जीरे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हाजिर बाजारों में इस महीने जीरे की कीमतों में लगभग 15% की बढ़ोतरी हुई हैं क्योंकि विदेशी बाजारों में भारतीय जीरे की माँग में बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष घरेलू बाजारों में पर्याप्त स्टॉक नही होने से जीरे की कीमतों में आगे भी बढ़ोतरी हो सकती है। हाजिर बाजारों में इस वर्ष घरेलू बाजारों में पर्याप्त स्टाँक नही होने से जीरे की कीमतों में आगे की बढ़ोतरी हो सकती है। धनिया वायदा (दिसंबर) की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है और कीमतें 5,500 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। घरेलू खरीदारों की ओर से अधिक खरीदारी के कारण गुना, कोटा और राजकोट में धनिया की हाजिर कीमतों में 100-200 रुपये प्रति किलो ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। आवक कम हो रही है और किसान बुआई में व्यस्त हैं। इस वर्ष कम उत्पादन अनुमान की संभावना से थोक खरीदार और स्टॉकिस्ट लगातार खरीदारी कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)