बेस मेटल में तेज रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

तांबें की कीमतों में 456 रुपये तक वापसी हो सकती है और निकल की कीमतों में 890 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। लंदन में तांबें की कीमतों में 15 दिनों के निचले स्तर से आज बढ़त देखी जा रही है। जबकि कारोबारियों का ध्यान आर्थिक वृद्धि और सुधार को लेकर चीन के संसद में बयान पर है। लंदन में तांबे की कीमतें आधा फीसदी बढ़त के साथ 6,930 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही है। चीन के मैनुफेक्चरिंग सेक्टर में आश्चर्यजनक ढ़ंग से बढ़ोतरी हुई है, जिससे कीमतों को बढ़ोतरी मिलने की संभावना है। चीन की प्रमुख ली किक्यांग संसद की वार्षिक बैठक से पहले कहा है कि चीन ने इस वर्ष अपनी अर्थव्यस्था कि वृद्धि कर 2017 के बराबर ही 6.5% बनाये रखने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विश्व के सबसे बड़ी निकल उत्पादक ब्राजील की वेल ने निकल उत्पादन में लागत को करके लगभग 150 मिलियन डॉलर की बचत करने की योजना बनायी है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)