हल्दी, जीरा और धनिया में नरमी का रुझान - एसएमसी

हाजिर बाजारों में नरमी के रुझान के कारण हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 6,400 रुपये तक गिरावट हो सकती है
। इरोद में नयी हल्दी की आवक बढ़ गयी है। कुल 3,200 बैग की आवक में से 2,000 बैग नयी हल्दी के है। रेगुलेटेड मार्केटिंग कमिटी में फिंगर वेराइटी की कीमतों में 900 रुपये और रूट वेराइटी की कीमतों में 1,000 रुपये की गिरावट हुई है। इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में नयी फिंगर वेरायटी की कीमतें 5,566-8,999 रुपये प्रति क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 5,050-8,023 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं, जबकि इरोद के ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 6,499-8,469 रुपये प्रति क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 6,229-7,200 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। जीरा वायदा (मार्च) की कीमतों में 14,000-13,800 रुपये तक गिरावट हो सकती है। घरेलू और विदेशी खरीदारों की ओर से कम खरीदारी के बीच राजकोट और उंझा में जीरे की हाजिर कीमतों में नरमी का रुझान है। अधिक उत्पादन अनुमान के कारण कीमतों में आगे भी गिरावट की संभावना से कारोबारियों की ओर से माँग काफी कम हो रही है। फेडरेशन ऑफ इंडियन स्पाइस स्टेकहोल्डर के अनुसार जीरा उत्पादन पिछले वर्ष के 59.32 लाख बैग की तुलना में 19% बढ़ कर 69.23 लाख बैग होने का अनुमान है। धनिया वायदा (अप्रैल) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 5,400-5,540 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना