हल्दी के लिए तेजी का रुझान, धनिया में सुस्ती - एसएमसी

हल्दी वायदा (मई) की कीमतों में 6,400 के स्तर पर सहारे के साथ तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
इरोद बाजार में हल्दी की आवक कम हुई है। अधिकांश किसानों ने मध्यम वेराइटी के केवल 3,000 बैग हल्दी बाजार में लाये है, जिसमें से केवल 60% हल्दी की ही बिक्री हुई है। सलेम हाइब्रिड वेरायटी की आवक में भी कमी आयी है, लेकिन सभी हाइब्रिड वेरायटी की कीमतें अधिक रही। हाइब्रिड फिंगर वेरायटी की कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि हाइब्रिड रूट वेरायटी की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट हुई।
जीरा वायदा (मई) की कीमतों में 15,250 के स्तर पर सहारा के साथ तेजी का रुझान रहने की संभावना है। जीरा वायदा के मौजूदा और आगे जारी होने वाले कॉन्ट्रैक्टों के लॉन्ग और शॉर्ट दोनों पोजिशनों पर 5% अतिरिक्त मार्जिन को 10 अप्रैल से हटा लिया गया है।
धनिया वायदा (मई) की कीमतों के 5,125-5,225 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। देश के प्रमुख हाजिर बाजारों में धनिया की हाजिर कीमतों में अधिकतर बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान के रामगंज बाजार में 10,000 बैग धनिया की आवक हुई है और कीमतों में स्थिरता है, जबकि बरान और कोटा में कीमतों में 50-100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और आवक 3,000 और 2,500 बैग हुई है। वर्तमान समय में कैरी ओवर स्टॉक काफी अधिक होने के कारण बाजार में आपूर्ति और माँग की स्थिति लगभग बराबर है। लेकिन मौजूदा सीजन में कम उत्पादन के साथ ही निर्यात माँग में बढ़ोतरी होने से बाजार वर्ष 2018-19 में अंतिम स्टॉक कई वर्षो के निचले स्तर पर पहुँच सकता है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)