हल्दी और धनिया में नरमी का रुझान - एसएमसी

हल्दी वायदा (जून) नरमी के रुझान के साथ कारोबार होने की संभावना हैं।
हल्दी की कीमतों में 7,175 रुपये के स्तर से नीचे टूटने पर 7,100-7,050 रुपये तक गिरावट दर्ज हो सकती हैं। हाजिर बाजारों में हल्दी की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5,839-8,459 रुपये प्रति क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 5,089-7,899 रुपये प्रति क्विंटल हैं। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 6,899-8,217 रुपये क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 6,530-7,679 रुपये क्विंटल हैं। इरोद को ऑपरेटिव मार्केटिंग सोयाइटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 7,369-8,368 रुपये प्रति क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 6929-7,902 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
जीरा वायदा (जून) कीमतों के 15,810 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सीमित माँग और कम खरीदारी के कारण देश के प्रमुख बाजारों में जीरे की कीमतों में स्थिरता है। राजस्थान के साथ-साथ गुजरात के ऊंझा, राजकोट और गोंदल में जीरे की कीमतों में स्थिरता है। गुजरात और राजस्थन में अधिक क्षेत्रा में बुआई के कारण बंपर उत्पादन होने का अनुमान है। लेकिन राजस्थान में उत्पादकता को लेकर आशंका है। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)