हल्दी और इलायची में तेजी का रुझान बरकरार - एसएमसी

हल्दी वायदा (जुलाई) की कीमतों में तेजी के रुझान के साथ 7,255 रुपये से ऊपर ही कारोबार करने की संभावना है।
हाजिर बाजारों में हल्दी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और कारोबारी मसाला कंपनियों की माँग को पूरा करने के लिए हल्दी का स्टॉक जमा कर रहे हैं। इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5,777-8,619 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 5,009-7,531 रुपये प्रति क्विंटल हैं। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 7,009-8,419 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 6,699-7,699 रुपये प्रति क्विंटल हैं। इरोद को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 6,919-8,134 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 6,799-7,290 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
किसानों के पास सीमित स्टॉक के मुकाबले स्थानीय खरीदारों और चीन की ओर से अधिक माँग के कारण जीरा वायदा (जुलाई) की कीमतों के 17,520-17,650 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है। इस वर्ष जीरे के कुल उत्पादन का लगभग 35% किसानों के पास शेष बचा है और कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद स्टॉक के धीरे-धीर छोड़े जाने की संभावना है।
धनिया वायदा (जुलाई) की कीमतों को 4,430 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है, जिससे इसमें गिरावट पर रोक लगी रह सकती है। मौजूदा स्तर पर स्टॉकिस्टों की ओर से अधिक माँग के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। फसल खराब होने की खबरों के कारण इलायची वायदा (जुलाई) की कीमतों में 955 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ तेजी का रूझान रहने की संभावना है। केरल में भारी बारिश के कारण लगभग 1,207 हेक्टेयर में इलायची की फसल के खराब हो जाने की संभावना है। जून में इस वर्ष के मॉनसून के दौरान अभी तक राज्य में कुल 29% अधिक बारिश हुई है, जिसके कारण इलायची के फलों को नुकसान हुआ है। (शेयर मंथन, 27 जुन 2018)