हल्दी और इलायची में तेजी के संकेत बरकरार - एसएमसी

हल्दी वायदा (जुलाई) की कीमतों में तेजी के रुझान के साथ 7,320 रुपये से उपर ही कारोबार करने की संभावना है।
हल्दी की कीमतें 7,500 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं। हाजिर बाजारों में हल्दी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और कारोबारी मसाला कंपनियों की माँग को पूरा करने के लिए हल्दी का स्टॉक जमा कर रहे हैं। इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5,788-8,766 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 5,309-7,614 रुपये प्रति क्विंटल हैं। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 6,814-8,299 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 6,511-7,619 रुपये प्रति क्विंटल हैं। इरोद को ऑपरेटिव मार्केटिग सोसाइटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 7,020-8,311 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 6,198-7,510 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
इस वर्ष कम उत्पादन अनुमान के बीच चीन की ओर से अधिक माँग के कारण जीरा वायदा (जुलाई) की कीमतों के 18,000 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। इस वर्ष जीरे के कुल उत्पादन का लगभग 35% किसानों के पास शेष बचा है और कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद स्टॉक के धीरे-धीरे छोड़े जाने की संभावना है।