कच्चे तेल में मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है।
कच्चे तेल की कीमतों को 4,960 रुपये पर सहारा और 5,035 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। मेक्सिको की खाड़ी में तूफान की आशंका से दो तेल प्लेटफॉर्मो को खाली किये जाने के बाद अमेरिकी तेल की कीमतें 70 डॉलर के स्तर पर कर आज भी बढ़त दर्ज कर रही हैं। इस बीच ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के कारण अंतरराष्ट्रीय कार्गो ने ईरान से तेल की लेडिंग बंद कर दिया है। लेकिन ईरान से तेल खरीद में कटौती करने के अमेरिकी दबाव के बावजूद चीन ने ईरान से तेल आयात करना बंद नही किया है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना और कीमतों को 202 रुपये के स्तर पर सहारा और 207 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)