कॉटन में नरमी का रुझान, ग्वारसीड के लिए है बाधा - एसएमसी

एसएमसी कमोडिटी की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में नरमी का रुझान है और इसकी कीमतें 22,300 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 21,500 रुपये तक लुढ़क सकती हैं।

भारत में 2018-19 सत्र में कपास का उत्पादन पिछले महीने के अनुमान 343.25 लाख बेल की तुलना में इस महीने 3 लाख बेल की कमी के साथ 340.25 लाख बेल होने के अनुमान के बावजूद कीमतों में तेजी का रुझान नहीं है। इसका प्रमुख कारण 2018-19 सत्र में अमेरिका में कपास का अधिक उत्पादन अनुमान है। अमेरिका के टेक्सास में 3 लाख बेल की बढ़ोतरी के साथ अमेरिका में कपास का कुल उत्पादन 1.80 लाख बेल बढ़ने का अनुमान है।
कम उत्पादन के कारण ग्वारसीड वायदा (जनवरी) की कीमतों को 9,180 के स्तर पर रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। ग्वारसीड और ग्वारगम एक-दूसरे के अनुकूल कारोबार नहीं कर रहे हैं और इसे ग्वारगम-ग्वारसीड के अनुपात से देखा सकता है, जो ग्वारगम के कम निर्यात माँग की तुलना में पशु आहार के लिए ग्वारसीड की अधिक माँग के कारण पिछले एक महीने में 2.19 से लुढ़क कर 2.0 हो गया है।
चना वायदा (जनवरी) की कीमतों में 4,500 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 4,800-4,900 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। मौजूदा सीजन में अभी तक चने की कम बुआई के कारण से कीमतों को मदद मिल सकती है। पिछले हफ्ते तक देश भर में चना की बुआई पिछले वर्ष की समान अवधि के 88.94 लाख हेक्टर की तुलना में 13% की गिरावट के साथ 77.27 लाख हेक्टर में होने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)