धनिया, जीरा में बाधा, हल्दी की कीमतों में गिरावट की संभावना - एसएमसी

हाजिर बाजारों में नरमी के रुझान के कारण हल्दी वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 5,750-5,700 रुपये तक गिरावट हो सकती हैं।

फिंगर वेराइटी की कीमतों में रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में 400 रुपये प्रति क्विंटल, इरोड हल्दी मर्चेंट्स एसोसिएशन की बिक्री यार्ड में 250 रुपये प्रति क्विंटल और इरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई है जबकि सभी बाजारों में रूट वेराइटी की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई है। इरोड हल्दी मर्चेंट्स एसोसिएशन की बिक्री यार्ड में, फिंगर वेराइटी की कीमतें 4,737-5,768 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की कीमतें 4,599-5,549 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में रही। इरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में, फिंगर वेराइटी की कीमतें 5,020-5,814 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की कीमतें 4,569-5,589 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में रही।
जीरा वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 13,800 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 13,600-13,500 रुपये तक गिरावट दर्ज करने की संभावना है। इस मौसम में बुवाई क्षेत्रों बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, अधिक आवक और कमजोर माँग के कारण हाजिर बाजारों में जीरा की कीमतों में गिरावट हो रही है। ऊंझा मंडी में कल करीब 15,000 बैग की आवक हुई है। रफ जीरा और उत्तम क्वालिटी की कीमतें 25 रुपये कम होकर क्रमशः 1,800-2,075 रुपये और 2,350-2,450 रुपये प्रति 20 किलोग्राम हो गयी हैं। एनसीडीईएक्स की गुणवत्ता वाली जीरे की कीमत 20 रुपये कम होकर 2,175-2,300 रुपये प्रति 20 किलोग्राम थी। बॉम्बे बोल्ड की कीमतें 30 रुपये कम होकर 2,500-2,600 रुपये प्रति 20 किलोग्राम रह गयी हैं।
धनिया वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 6,650 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 6,500 रुपये तक गिरावट हो सकती है। यह ध्यान दिया जाना चाहिये कि मध्य प्रदेश के कुंभराज मंडी और गुना मंडी में धनिया की कीमतें कम हैं, क्योंकि मंडियों में लगभग 8,000 बैग की अधिक आवक हो रही है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2020)