हल्दी में तेजी, धनिया में बढ़त की संभावना - एसएमसी

हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 6,300-6,350 रुपये के स्तर पर पहुँचने की उम्मीद है।

भारत की प्रमुख मंडियों में पिछले सप्ताह से हल्दी की कीमतें स्थिर रही हैं। निजामाबाद मंडी में गाथा वेराइटी की हल्दी की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीपी फिंगर और डीपी गट्टा की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। नांदेड़ मंडी में भी हल्दी की कीमतों में 100-350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
जीरा वायदा (मार्च) की कीमतें 13,250-13,450 रुपये के दायरे में मजबूत हो सकती है। पिछले सत्र में ऊंझा बाजार में जीरें की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सोमवार को स्थिरता रही। लगातार आवक आगमन के बीच राजकोट में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। रफ वेराइटी के जीरे की कीमतें 2,080-2,150 प्रति 20 किलोग्राम के दायरे में रही जबकि एनसीडीईएक्स वेराइटी की कीमतें 2,200-2,300 रुपये प्रति 20 किलोग्राम के दायरे में रही। बॉम्बे बोल्ड की कीमतें 2,460-2,550 रुपये प्रति 20 किलोग्राम और सर्वोत्तम गुणवत्ता की कीमतें 2,400-2,450 रुपये के दायरे में रही।
धनिया वायदा (अप्रैल) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ संभवतः 6,000-6,150 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। मंडियों में ठंडी धनिया की आवक में बढ़ोतरी देखी जा रही है, यहाँ तक कि स्थानीय मिलों की ओर से माँग भी मुश्किल से ही देखी जा रही है। हाल की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद रही है। वर्तमान परिदृश्य में, राजस्थान के उत्पादक क्षेत्रों में आसमान साफ हो गया है और कोटा और बारां मंडी के साथ-साथ रामगंज मंडी में भी आवक में सुधार हुआ है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2021)