सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) और चाँदी (Silver) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29800 रुपये के आसपास बेच कर 29190 और 28790 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30260 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 46340 रुपये के आसपास बेच कर 45290 और 44690 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 46780 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 451 रुपये के आसपास खरीद कर 456.90 और 461 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। घाटा काटने का स्तर 447 रुपये का रखें यानी जब इसकी कीमत इससे नीचे चली जाये तो इस सौदे से निकल जायें। 
जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 120 रुपये के आसपास खरीद कर 121.80 रुपये और फिर 123 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 119.10 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 109 रुपये के आसपास खरीद कर 111.50 और 112.60 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)