साल 2014 में कमोडिटी बाजार में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदः रेलिगेयर

आने वाले दिनों में विकसित देशों और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधियों में तेजी की संभावनाओं की वजह से साल 2014 में कमोडिटी बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों, श्रम और हाउसिंग बाजार में सुधार और शेल एनर्जी की वजह से साल 2014 में आर्थिक मोर्चे पर अमेरिका का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है। रेलिगेयर का मानना है कि साल 2014 में कई वजहों से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में साल-दर-साल 5% की तेजी आ सकती है। विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तेज वापसी के कारण उभरती अर्थव्यवस्थाओं से इनके आयात में वृद्धि हो सकती है। रेलिगेयर ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि साल 2014 में सबकी नजर आर्थिक और संरचनात्मक सुधारों के क्रियान्वयन पर होगी। हालाँकि फर्म ने आगे अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल के शुरुआती महीनों में सोना (Gold) और चाँदी (Silver) की कीमतों में नरमी देखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2014)