सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 30,000 रुपये के आसपास खरीद कर 30,400 और 30,600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29,750 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 46500 रुपये के आसपास खरीद कर 47,900 और 48,500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45,800 रुपये का रखें।

ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 440 रुपये के आसपास बेच कर 434 और 431 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 444 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  

जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 130 रुपये के आसपास बेच कर 127.90 रुपये और फिर 127 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 131 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 

एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108.50 रुपये के आसपास खरीद कर 107 और 106 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2014)