सोना 3 महीने के निचले स्तर पर, चांदी में 1.36% की गिरावट

सोने के कीमतों में आज इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

शनिवार के कारोबार के दौरान सोना 520 रुपये प्रति दस ग्राम यानी 1.95% गिरकर 26,540 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुँच गया। सोने का ये स्तर 3 महीने का सबसे निचला स्तर है। सोने की कीमतों में ये गिरावट अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ घरेलू बाजारों में मांग में नरमी की वजह से देखने को मिली है।

वहीं घरेलू बाजार में चांदी में 500 रुपये की गिरावट देखने को मिली और वो कारोबार के दौरान 1.36% गिरकर36,300 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गया। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना 29.30 डॉलर गिरकर 1168.70 प्रति आउंस और चांदी 1.70% गिरकर 15.93 डॉलर प्रति आउंस पर रही। (शेयर मंथन, 7 मार्च 2015)