चार महीने के निचले स्तर पर सोना, चाँदी में भी लगातार तीसरे दिन गिरावट

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में मांग में गिरावट की वजह से सोने में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है।

कारोबार के दौरान सोना 165 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 26,000 रुपये/10 ग्राम तक पहुँच गया है। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 3 महीने के निचले स्तर तक पहुँच गया है।

चाँदी में भी लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। पिछले तीन दिनों में चाँदी में 600 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आज कारोबार के दौरान चाँदी गिरकर 35,400/किलो के स्तर तक पहुँच गयी। चाँदी के सिक्कों में भी गिरावट देखने को मिली है। और प्रति सैकड़ा चाँदी के सिक्कों की कीमतें 1000 रुपये तक घटी हैं। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2015)