आज सोना 28,500-28,850 के दायरे में : एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है जबकि डॉलर के कारोबार और अमेरिकी नॉन फॉम पेरोल से कीमतों को दिशा मिल सकती है। 

रुपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 28,500-28,850 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 36,800-37,300 रुपये के दायरे में रह सकती हैं। डॉलर के मजबूत होने के कारण कल सोने की कीमतों में चार महीने के निचले स्तर पर और चांदी की कीमतों में पाँच महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। कारोबारियों और निवेशकों की नजर अमेरिकी कर सुधार की प्रगति पर है। अमेरिकी कर सुधार की प्रस्तावित विधेयक कि सीनेट के रिपब्लिकनों ने हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव से विचार-विमर्श पर सहमत हो गए हैं। जो इस बात के संकेत है कि 22 दिसंबर से पहले नीती निर्मात अपने मतभेंदों को समाप्त कर लेना चाहते हैं गए हैं। जो इस बात के संकेत हैं। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2017)