सर्राफा बाजार में मजबूती का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है। डॉलर के कमजोर होने और उत्तर कोरिया को लेकर तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी होने से कीमतों को मदद मिल सकती है।

रुपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 28,900-29,300 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 38,600-39,200 रुपये के दायरें में कारोबार कर सकती है। डॉलर के कमजोर होने और विश्व स्तर पर कई देशों में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण कोमेक्स में सोने की कीमतें मई महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर रही है और 2010 के बाद इस वर्ष सबसे अच्छे प्रदर्शन की ओर अग्रेसर है। इस वर्ष डॉलर इंडेक्स लगभग 9% से अधिक कम हुआ है और 2003 के बाद सबसे अधिक गिरावट की ओर अग्रसर है। इस कारण सोने की कीमतें दिसंबर के मध्य में दर्ज 1,235 डॉलर के स्तर से लगभग 5% की बढ़त दर्ज की है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)