सर्राफा में मजबूती की उम्मीद - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है। अमेरिकी नॉन फॉर्म पेरोल के आँकड़ों के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 30,200-30,600 रुपये और चांदी की कीमतें 39,000-39,600 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी रोजगार के आँकड़ों से पहले सोने की कीमतों में आज नरमी है। नॉन फॉर्म पेरोल दिसंबर के 1,48,000 की तुलना में जनवरी में 1,80,000 बढ़ सकता है। रोजगार के अनुमान से बेहतर आँकड़ों, कम बेरोजगारी और अधिक मजदूरी अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत दिये गये थे जो अंतत: डॉलर को मजबूत कर सकती है। फेड की पिछली बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नही हुआ था लेकिन मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के संकेत दिये गये थे जिससे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना है। 2017 में चीन में सोने की खपत पिछले वर्ष की तुलना में 9.41% बढ़कर 1,089 टन हो गयी है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)