रुपये की चाल तय कर सकती है सोने की दिशा - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुझान के कारण सर्राफा की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
ईसीबी अध्यक्ष द्राघी के भाषण और डॉलर के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 30,150-30,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। जबकि चांदी की कीमतें 38,000-39,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। पिछले हफ्ते अमेरिकी रोजगार के बेहतर आँकड़ों के मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतों में नरमी है। लेकिन इक्विटी बाजारों में गिरावट से सोने की कीमतों की गिरावट पर कुछ रोक लगी है। अमेरिकी श्रम विभाग के अनुसार अमेरिकी नॉन फार्म पेरोल दिसंबर के 1,48,000 की तुलना में जनवरी में 2,00,000 बढ़ा है, जबकि अनुमान 1,80,000 की बढ़ोतरी का था। यह पिछले साढे आठ वर्ष में सबसे अधिक बढ़ोतरी है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 30 जनवरी को समाप्त हफ्ते में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कोमेक्स में सोने और चांदी कॉन्ट्रैक्ट में कुल लाॉन्ग पोजिशन में बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)