वैश्विक बाजारों में गिरावट से सोने को मिल रही है मदद - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुझान के कारण सर्राफा की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
विश्व शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी होने से कीमतों को मदद मिल रही है। घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 30,200-30,500 रुपये और चांदी की कीमतें 38,000-39,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। विश्व शेयर बाजार में भारी गिरावट से सोने की कीमतों को मदद मिल सकती है लेकिन इस वर्ष अमेरिकी ब्याज दरें में बढ़ोतरी की संभावना से कीमतों पर दबाव पड़ सकता है। पिछले हफ्ते फेड ने ब्याज दरों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की ओर संकेत किया। जनवरी में भारत का सोना आयात 17 महीने के निचले स्तर पर पहुँच गया है। आयात शुल्क में कटौती की उम्मीद के बाद खरीदारी कम करने और विश्व बाजार में अधिक कीमतों के कारण भारत में सोने का आयात कम हुआ। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)