सर्राफा में तेज शुरुआत की उम्मीद - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुझान पर सर्राफा की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना हैं।
सोने की कीमतें 30,600 रुपये और चांदी की कीमतों में 39,000 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। डॉलर पर बिकवाली के दबाव और यूरो के सेंटीमेंट में सुधार होने के कारण भी सर्राफा को मदद मिल सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद विश्व स्तर पर व्यापार युद्ध की आशंका से डॉलर के कमजोर होने के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एशियाई शेयर बाजारों में लगभग ढ़ाई वर्ष के निचले स्तर पर कारोबार हो रहा है। विश्व स्तर पर व्यापार युद्ध की आशंका से येन में सुरक्षित निवेश के लिए माँग हुई है। जबकि यूरो में भी बढ़त दर्ज की गयी है। एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि व्यापार युद्ध अच्छा होता है और जीतना आसान होता है अब प्रतिद्वन्द्वी देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावना है। (शेयर मंथन, 5 मार्च 2018)