निचले स्तरों पर हो सकती है सर्राफा में खरीदारी - एसएमसी

सर्राफा में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है, जबकि निवेशकों की नजर कल जारी होने वाले नॉन फॉर्म पेरोल आँकड़ों पर रहेगी।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों में 30,600 रुपये और चांदी की कीमतों में 38,700 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। निवेशक अमेरिकी राष्टंपति टंप द्वारा एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव और यूरोपीयन सेंटंल बैक की बैठक के फैसलों पर अधिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। यूरोपीयन सेंट्रल बैक की बैठक में नीतिगत बदलाव की कोई संभावना नही है, लेकिन इस वर्ष में बॉन्ड खरीद को समाप्त करने को लेकर कोई संकेत मिल सकते हैं। अमेरिकी व्हाइट हाउस ने कहा है कि कनाडा, मेक्सिको और संभवतः कुछ अन्य देशों को एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क के प्रस्ताव से छूट दी जा सकती है। उधर जीएफएमसी के अनुसार अधिक कीमतों के कारण फरवरी में भारत का सोना आयात पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में एक-चैथाई कम होकर 63 टन रह गया है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)