सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी से चढ़ सकता है सर्राफा - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिकी नॉन फार्म पेरोल के अनुमान से कमजोर आँकड़ों के साथ ही चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध को लेकर बढ़ते तनाव से सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। लेकिन डॉलर के मजबूत होने से कीमतों को बढ़त पर रोक लग सकती है। एमसीएक्स में सोने की कीमतें 30,550 रुपये पर सहारे के साथ 30,900 रुपये तक चढ़ सकती है। वहीं चांदी की कीमतें 38,000 रुपये पर सहारे के साथ 38,500 रुपये तक ऊपर जा सकती है। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव कम होने की संभावना और डॉलर के मजबूत होने के कारण आज एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट हुई है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका से कहा है कि वह कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार रहित बनाने के लिए तैयार हैं। व्यापार युद्ध को लेकर गहराते संकट के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति को उम्मीद है कि चीन अपने व्यापार अवरोधों को समाप्त कर देगा। फैड चैयरमैन पॉवेल ने कहा है कि यह कहना जल्दीबाजी होगी कि व्यापार युद्ध के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)