सर्राफा में नरमी की संभावना - एसएमसी

डॉलर के मजबूत होने और सुरक्षित निवेश के लिए माँग में कमी होने के कारण सर्राफा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन म्यूचिन ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापक व्यापार के मसलों में करार के लिए बातचीत चल रही है। अमेरिका और चीन दोनों ही मौजूदा टैरिफ बढ़ोतरी को फिलहाल टाले जाने को लेकर सहमत है। इस बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में उछाल दर्ज की गयी है। घरेलू बाजार में रुपये के मजबूत होने से सोने की कीमतों की बढ़त पर कुछ रोक लग सकती है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,900 रुपये पर सहारा और 31,200 रुपये पर बाधा रह सकती है। जबकि चांदी की कीमतों को 40,100 रुपये पर सहारा और 40,400 रुपये पर अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। चीन और अमेरिका ने व्यापार को लेकर अपनी-अपनी जीत का दावा किया है और आगे भी निर्यात बढ़ाने के साथ ही बातचीत जारी रखने पर सहमत हो गये हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)