रुपये में गिरावट से चमक सकता है सर्राफा बाजार - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभावना है, जबकि रुपये के कमजोर होने से घरेलू बाजार में कीमतों को मदद मिल सकती है।
हाल ही में अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ऊन के साथ फिर से बैठक की संभावना और डॉलर के लगभग 6.5 महीने के उच्च स्तर पर बरकरार रहने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। छह प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 94.376 रुपये के स्तर पर पहुँच गया है, जो 14 नवंबर 2017 के बाद उच्चतम स्तर है। आज अमेरिकी कंज्यूमर कंफिडेंस के अनुमान से कमजोर आँकड़ों के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,850 रुपये पर सहारा और 31,150 रुपये पर बाधा रह सकती है। वहीं चांदी की कीमतों को 39,700 रुपये पर सहारा और 40,200 रुपये पर बाधा रह सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जापान प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने उत्तर कोरिया के मामले पर विचार-विर्मश करने के बाद आश्वस्त किया है कि उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच बैठक से पहले वे आपस में बैठक करेंगें। इस बीच अप्रैल के हांगकांग के रास्ते चीन का सोना आयात 35.3% कम हो गया है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)