सर्राफा में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
इस हफ्ते अमेरिकी आर्थिक आँकड़ों के अनुमान से कमजोर रहने के कारण डॉलर साढ़े छह महीने के उच्च स्तर से कमजोर हुआ है। व्यापार युद्ध की आशंका से भी कीमतों को मदद मिल सकती है। अमेरिकी उपभोक्ता खर्च के पाँच वर्ष में सबसे कम रहने के बाद पहली तिमाही में अमेरिकी आर्थिक वृद्धि अनुमान से कम रही है। चीन और अमेरिकी के बीच व्यापार संकट का कोई समाधान नही हो पाने और चीन द्वारा अमेरिकी कार्रवाई का जवाब दिये जाने की घोषणा से व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गयी है।
एमसीएक्स में सोने (अगस्त) की कीमतों को 31,250 रुपये पर सहारा और 31,450 रुपये पर बाधा रह सकती है। चांदी (जुलाई) की कीमतों को 39,700 रुपये पर सहारा और 40,300 रुपये पर बाधा रह सकती है। इटली की राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण निवेशकों के बीच निराशा के कारण सोने की कीमतों को मदद मिल सकती है। इटली की दो अहम पार्टियां अभी भी सरकार नही बना पायी हैं, जिससे देश में नीतिगत गतिरोध की संभावना बढ़ गयी है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)