सर्राफा में निचले स्तर पर कारोबार की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है अगले हफ्ते फेड की होने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से कीमतों पर दबाव रह सकता है, जबकि चीन को लेकर व्यापार युद्ध और अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड में कमी के कारण कीमतों की गिरावट पर रोक लग सकती है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,900 रुपये पर सहारा रहने की संभावना है और 31,250 रुपये पर रेजिटेंस रह सकता है जबकि चाँदी की कीमतों को 39,600 रुपये पर सहारा रहने की संभावना है और कीमतों को 40,100 रुपये पर रेजिटेंस रह सकता है। कल अमेरिकी टेंजरी बांड यील्ड के कम होने के कारण सोने की कीमतों को मदद मिली। इसबीच अमेरिकी फेड ने अगली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत किया है और कहा है कि सस्ते ड़ॉलर का समय अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। अमेरिकी मुद्रास्पफीति में भी बढ़ोतरी हो रही है जिसका असर अमेरिकी बांड बाजार पर देखा जा रहा है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएपफ एसपीडीआर गोल्ड टंस्ट की होल्डिंग 0.03% कम होकर 836.13 टन हो गयी है। (शेयर मंथन, 06 जून 2018)