सर्राफा में सुस्ती के संकेत - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभावना है, जबकि निवेशकों की नजर अमेरिकी कोर ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स पर रहेगी।
सोने की कीमतों को 30,000 रुपये के नजदीक अड़चन और 29,800 रुपये के नजदीक सहारा रह सकती है, जबकि चांदी की कीमतों को 38,700 रुपये के नजदीक अड़चन और 38,200 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। अमेरिकी राष्ट्रंपति ट्रंप और यूरोपीय यूनियन के प्रमुख जुंकर के बीच व्यापार को लेकर अवरोधों को समाप्त करने पर समझौता होने के बाद डॉलर के कमजोर होने से आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। दोनों ही पक्ष स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को लेकर विवाद को जल्दी की समाप्त करना चाहते हैं। इस बीच यूरोपीय सेंटंल बैंक द्वारा नीतियों में कोई बदलाव किये जाने की संभावना नही है और कहा है कि व्यापार युद्ध के जोखिम के बावजूद सरल मौद्रिक नीति को समाप्त करने की योजना में कोई बदलाव नही किया जायेगा। खनन पर कार्रवाई के कारण इस वर्ष की पहली छमाही में चीन का सोना उत्पादन 7.9% कम होकर 190.28 टन हुआ है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)