सर्राफा में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नही करने के बाद डॉलर के स्थिर रहने के कारण कल सोने की कीमतों में गिरावट के बाद आज बढ़त देखी जा रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कल की बैठक में अनुमान के अनुकूल ब्याज दरो में कोई बदलाव नही किया, लेकिन बेहतर आर्थिक वृद्धि के प्रति उम्मीद जतायी। सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 29,850 रुपये के नजदीक बाधा और 29,550 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,800 रुपये पर सहारा और 38,400 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है।
फेडरल रिजर्व ने कहा है कि इस वर्ष में अभी दो बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। अगली बढ़ोतरी 25-26 सितम्बर को होने वाली बैठक में की जा सकती है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आलोचना की है। उधर चीन का केन्द्रीय बैंक बाजार में पर्याप्त लिक्वीडिटी सुनिश्चित करने के लिए मौद्रिक नीति को आसान बनाये रखेगा। साथ ही व्यापार तनाव के कारण आर्थिक उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)