सीमित दायरे में रह सकती हैं सर्राफा की कीमतें - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
कल डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों में लगभग आधा फीसदी की बढ़त के बाद स्थिरता देखी जा रही है। अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से बढ़त सीमित है। आज निवेशकों की नजर अमेरिकी रोजगार के आँकड़ों पर बनी हुई है।
सोने की कीमतों को 30,300 रुपये के नजदीक बाधा और 30,000 के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,300 रुपये के नजदीक अड़चन और 36,900 के नजदीक सहारा रह सकता है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार दूसरी तिमाही में अमेरिकी जीडीपी 4.2% की दर से बढ़ी है, जो जुलाई में जारी 4.1% के अनुमान से अधिक है। इसलिए अमेरिकी फेड लंबी अवधि के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए तैयार है।
इस बीच अमेरिका और कनाडा के नेताओं ने उम्मीद जतायी है कि वे शुक्रवार तक उतर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते की नयी शर्तो के आधर पर समझौता कर लेंगें। फिर भी कनाडा ने कुछ मुद्दों पर चिंता जतायी है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)