सर्राफा में नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे रहने की संभावना है।
व्यापार युद्ध की चिंता से डॉलर लगभग एक हफ्ते के उच्च स्तर पर बना हुआ है। चीन और अमेरिका के बीच गहराते युद्ध के कारण बाजार में निराशा का माहौल है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले ही हफ्ते कहा है कि वे चीन के 200 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर फिर से शुल्क लगाना चाहते हैं। सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 30,450 रुपये के नजदीक प्रतिरोध और 30,150 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है जबकि चाँदी की कीमतों को 37,800 रुपये के नजदीक अड़चन और 37,400 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
अर्जेंटिना में बढ़ती हलचल पर फिर से वैश्विक बाजार की नजर है। सोमवार को अर्जेंटिना के राष्ट्रपति ने अगले वर्ष के बजट को संतुलित करने के लिए निर्यात पर नये करों और सरकारी खर्च में भारी कटौती की घोषणा की है। तुर्की के केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि वह कीमतों में स्थिरता लाने के लिए समुचित कदम उठायेगा। अगस्त महीने में पर्थ टकसाल से सोने के उत्पादों की कुल बिक्री अक्टूबर 2017 के बाद सबसे अधिक हुई है। (शेययर मंथन, 04 सितंबर 2018)