
सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
चीन के खिलाफ अमेरिका की नयी व्यापारिक कार्रवाई की आशंका और सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से डॉलर के मजबूत होने से आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 30,800 रुपये के नजदीक अड़चन और 30,650 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,600 रुपये के नजदीक रुकावट और 37,200 के नजदीक सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)