सर्राफा के लिए मिला-जुला रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।
अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल के बावजूद एशियाई बाजारों में तेजी नही आने के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी होने से आज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में स्थिरता है। लेकिन सोने की कीमतें जनवरी के बाद पहली बार लगातार चौथे हफ्ते बढ़त की ओर अग्रसर हैं। सोने की कीमतों को 32,000 रुपये के करीब बाधा और 31,750 के नजदीक सहारा, जबकि चांदी की कीमतों को 39,000 रुपये के आस-पास अड़चन और 38,400 के नजदीक सहारा रह सकता है।
इटली में राजनीतिक अस्थिरता और यूरो जोन की वृद्धि को लेकर आशंका के बावजूद यूरोपीय सेंट्रल बैंक स्टीमुलस योजनाओं को समाप्त करने की योजना पर अडिग है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष ने कहा है कि इटली को वितीय संकट से उबरने के लिए यूरोपीय यूनियन से बेल आउट की जरूरत पड़ सकती है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)