रुपये में मजबूती से सर्राफा में मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी कमोडिटी

एसएमसी कमोडिटी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है, लेकिन रुपये के मजबूत होने के कारण उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से इंकार नहीं किया जा सकता है।

निवेशक इस हफ्ते 18-19 दिसंबर को होने वाली फेड की बैठक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फेड की भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर काफी सावधानी बरत रहा है।
यदि फेडरल रिजर्व द्वारा इस हफ्ते की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाती है, तो बाजार को अगले वर्ष में ब्याज दरों में एक से अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। इस अनुमान के कारण सर्राफा की कीमतों को मदद मिली है। फेडरल रिजर्व में स्थितियाँ तेजी से बदल रही हैं, जो संकेत कर रही हैं कि फेड ब्याज दरों में कुछ ही बढ़ोतरी करेगा और शीघ्र ही यथास्थिति बरकरार रखेगा। ब्याज दरों के कम होने से सर्राफा पर लागत में कमी होती है और डॉलर पर दबाव पड़ता है।
सोने की कीमतों को 32,200 रुपये के करीब बाधा और 31,200 रुपये के आस-पास सहारा रह सकता है। वहीं चाँदी की कीमतों को 39,400 रुपये के नजदीक बाधा और 37,700 रुपये के करीब बाधा रह सकती है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे के अविश्वास प्रस्ताव सफल होने के कारण निवेशकों ने राहत की साँस ली है, लेकिन अभी भी अनिश्चितता बरकरार है कि टेरेसा मे ब्रेक्जिट करार को संसद में पारित कराने में सफल हो जायेंगी। चीन द्वारा अपने 'मेड इन चाइना 2025' के प्रस्ताव में बदलाव की खबरों से वैश्विक सेंटीमेंट और इक्विटी बाजारों को मदद मिली है और व्यापार करार की उम्मीद बढ़ी है। इस बीच विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ की होल्डिंग 763,556 टन हो गयी है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)