सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

फेड द्वारा इस वर्ष अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक की संभावना से डॉलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिकी सरकार की आंशिक कार्यबंदी के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को लेकर लचीला रुख और धैर्य बनाये रखने की संभावना से भी कीमतों को मदद मिल रही है।
सोने की कीमतों को 32,150 पर सहारा रह सकता है और 32,500 तक बढ़त दर्ज की जा सकती है, जबकि चांदी की कीमतों को 39,300 रुपये पर सहारे के साथ 39,750 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। इस बीच ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे संसद में अविश्वास प्रस्ताव जीत गयी हैं, जिससे संकेत मिलता है कि वह फिर से ब्रेक्जिट योजना पर आम सहमति के लिए कोशिश कर सकती हैं। इसके पहले ब्रिटिश संसद ने टेरेसा मे द्वारा किये गये ब्रेक्जिट योजना को नकार दिया था। इस बीच अमेरिकी बैंकों की बेहतर कमाई के नतीजों के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)