सर्राफा की कीमतों में तेजी की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।

वैश्विक व्यापार को लेकर चिंता और डॉलर के कमजोर होने के बाद सुरक्षित निवेश के लिए माँग बढ़ने के कारण आज सोने की कीमतें 1% की बढ़त के साथ एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। बैंक ऑफ इंग्लैंड के गर्वनर मार्क कार्ने के बयान के बाद कारोबारियों को उम्मीद है कि जुलाई के अंत तक अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वांइट तक कटौती की सकती है।
मार्क कार्ने ने कहा है कि वैश्विक व्यापार तनाव और ब्रेक्जिट को लेकर करार नहीं हो पाने के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को लेकर जोखिम बढ़ता जा रहा है, जिससे निवेशकों को उम्मीद है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
सोने की कीमतों के 6 वर्षों के उच्च स्तर पर पहुँचने के बावजूद जून में भारत का सोना आयात पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12.6% बढ़ कर 2.69 अरब डॉलर का हुआ है।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों में 34,000 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 34,600 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। चांदी की कीमतों में 37,800 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 38,250 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)