सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना और मध्य-पूर्व में फिर से तनाव बढ़ने के कारण आज सोने की कीमतें छह वर्षो के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। न्यूयार्क फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम ने कहा है कि अत्यंत कम मुद्रास्फीति से निपटने के लिए जल्द से जल्दी स्थिरता देने की जरूरत है और आर्थिक बर्बादी तक इसका इंतजार नहीं किया जा सकता है। विलियम के बयान से स्पष्ट है कि फेड 30-31 जुलाई को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में 25 या 50 आधार अंकों की भी कटौती कर सकता है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों में 35,200 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 35,500 रुपये तक बढ़त हो सकती है। चांदी की कीमतों में 40,700 रुपये पर सहारे के साथ 41,500 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि अमेरिकी नौसेना की जहाज ने होर्मुज स्ट्रेट में ईरान के एक ड्रोन को गिरा दिया है। लेकिन ईरान ने कहा है कि उसे ड्रोन के गायब होने की कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन नूचिन ने कहा है कि अमेरिकी और चीन के अधिकारी व्यापार को वार्ता के लिए कार्यक्रम तय किया है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)