सर्राफा की कीमतों के नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

कल के कारोबार में भारी गिरावट और कीमतों के 1,500 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे लुढ़कने के कारण सोने की कीमतों में आज स्थिरता देखी जा रही है। बाजार का सेंटीमेंट सकारात्मक है, क्योंकि विश्व स्तर पर बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हो रही है और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड कर्व में मंदी के संकेत नही देखे जो रहे हैं।
एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 38,000 रुपये पर बाधा के साथ 37,500 रुपये तक गिरावट हो सकती है। चांदी (सितम्बर) की कीमतों को 43,800 रुपये पर रुकावट के साथ 43,000 रुपये तक गिरावट हो सकती है। निवेशकों की नजर बुधवार को जारी होने वाले फेडरल रिजर्व की बैठक के बयान पर होगी। कारोबारियों की नजर जैक्सन हॉल में होने वाले सेमिनार पर भी होगी जो इस हफ्ते के अंत में होने वाली है जहाँ से अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए नीति-निर्माताओं की ओर से कोई संकेत मिल सकता है।
जर्मनी और चीन द्वारा वितीय खर्च बढ़ाये जाने की खबरों के बाद अधिक प्रोत्साहन की उम्मीद बढ़ गयी है। चीन के केंद्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और कंपनियों के लिए उधारी लागत कम करने के लिए ब्याज दरों में अहम सुधर का ऐलान किया। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)