सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) की कीमतों में 39,000 रुपये पर सहारे के साथ 39,360 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। चांदी (सितंबर) की कीमतों में 44,800 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 45,400 रुपये तक बढ़त हो सकती है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के गहराने के कारण आज सोने की कीमतें 6 वर्षों के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। शुक्रवार को अमेरिका द्वारा 550 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 5% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा के बाद चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई के रूप में 75 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाये जाने से विवाद गहरा गया है और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट हुई है। अब कारोबारियों की नजर ग्रुप-7 की बैठक पर है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 20 अगस्त को समाप्त हफ्ते में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कॉमेक्स में सोने और चांदी कॉन्ट्रैक्ट में कुल लांग पोजिशन में बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2019)