सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

चीन के अधिकारियों द्वारा मोंटाना और नेबरास्का की यात्रा को रद्द किये जाने के बाद चीन एवं अमेरिका के बीच व्यापार विवाद को लेकर संशय बरकरार है। दोनों पक्षों ने सकारात्मक बयान दिया है और कहा है कि अक्टूबर में उच्च स्तरीय व्यापार वार्ता तय समय के अनुसार होगी।
एमसीएक्स में सोना की कीमतें 37,600 रुपये पर सहारे के साथ 38,000 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। चांदी की कीमतों में 47,000 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 47,600 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
सऊदी अरब के तेल उत्पादन केन्द्रों पर हमले के बाद ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग को इस हफ्ते अमेरिका में होने वाली प्रमुख देशों की बैठक में सऊदी अरब उठायेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी अरब की वायु और मिसाइल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को सऊदी अरब भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)