सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा कल अनुमान के अनुकूल ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अमेरिकी केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि इस वर्ष तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती से विश्व के अन्य भागों में धीमेपन के बावजूद अमेरिकी वृद्धि दर को बरकरार रखने में मदद मिलेगी लेकिन यह भी संकेत किया कि जब तक अर्थव्यवस्था बुरे दौर से नहीं गुजरती है तब तक ब्याज दरों में अब कोई कटौती नहीं की जायेगी।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 38,250 रुपये पर अड़चन के साथ 37,800 रुपये पर सहारा रह सकता है। जबकि चांदी की कीमतों को 46,400 रुपये पर बाधा के साथ 45,700 रुपये पर सहारा रह सकता है। ब्याज दरों में कटौती के बाद कल सोने की कीमतों को मदद मिली लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के इस बयान पर कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था बेहतर कर रही है और मौजूदा मॉनिटरी पॉलिसी को बरकरार रखा जायेगा, के बाद कीमतों में गिरावट भी हुई। 2019 के पहले 9 महीने में चीन में सोने की खपत वर्ष-दर-वर्ष 9.58% कम होकर 768.31 टन रह गयी है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)