सर्राफा की कीमतों में दिख रही है बढ़त - एसएमसी

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार करार को लेकर निवेशकों की सतर्कता के बीच आज सर्राफा की कीमतों में थोड़ी बढ़त देखी जा रही है।

चीन के फैक्ट्री आँकड़ों के निराशाजनक रहने से भी कीमतों को मदद मिली। अमेरिका ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार वार्ता अच्छी तरीके से चल रही है, लेकिन चीन के साथ समझौता तभी होगा जब करार अमेरिका के अनुकूल होगा। व्यापार विवाद के कारण विश्व स्तर पर आर्थिक सुस्ती की आशंका से सोने की कीमतों में इस वर्ष 14% की बढ़ोतरी हुई है।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों को 38,000 रुपये पर बाधा के साथ 37,480 रुपये पर सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 44,480 रुपये पर अड़चन के साथ 43,500 रुपये पर सहारा रह सकता है। चीन के वाणिज्य मंत्री ने कहा है कि चीन और अमेरिका दोनों ही बिना किसी समय सीमा के चरणबद्ध तरीके से शुल्क हटाये जाने को लेकर सहमत हो गये हैं। लेकिन ट्रंप ने ऐसे किसी समझौते से इन्कार किया है। विश्व स्तर पर सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 1.44% कम होकर 901.19 टन रह गयी है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2019)