सर्राफा में तेजी की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रह सकती है। सोने की कीमतों में 52,480 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 53,700 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 65,200 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 71,600 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

कमजोर डॉलर के कारण सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी, लेकिन वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सुधर के संकेतों से अमेरिकी इक्विटी बाजारों में तेजी के कारण बढ़त सीमित रही। सोने की स्पॉट कीमतें 0.1% बढ़कर 1,987.51 डॉलर प्रति औसतन हो गयी है जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% फिसलकर 1,993.30 डॉलर प्रति औसतन पर कारोबार कर रहा है। डॉलर 0.2% की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुँच गया है, जिससे अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोना सस्ता हो गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आखिरी नीतिगत बैठक के मिनट का निवेशकों को अब इंतजार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उन फर्मों के लिए कर क्रेडिट का वादा किया, जो मैनुफैक्चरिंग सुविधओं को चीन से संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थानांतरित करते हैं। ट्रंप प्रशासन ने यह भी कहा कि यह चीनी दूरसंचार फर्म हुआवेई पर प्रतिबंधें को और कड़ा करेगा।
विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.33% बढ़कर 1,252.38 टन हो गयी। चाँदी की हाजिर कीमतें 1% बढ़कर 27.69 डॉलर प्रति औसतन हो गयी है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2020)