सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी रह सकती है। सोने की कीमतों में 52,600 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 51,400 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 69,200 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 64,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है।

डॉलर के एक सप्ताह के उच्च स्तर के करीब पहुँच के कारण आज सोने की कीमतों में नरमी है, जबकि निवेशक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के इस सप्ताह के अंत में जैक्सन होल में अमेरिका मौद्रिक नीति को लेकर भाषण का इंतजार कर रहे है। पिछले सत्र में एक सप्ताह से अधिक की ऊंचाई पर चढ़ने के बाद डॉलर सूचाकांक प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले स्थिर रहा। पॉवेल गुरुवार का कैनसस सिटी फेड को वार्षिक संगोष्ठई के उद्घाटन दिवस पर मौद्रिक नीति पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा अमेरिकी पोस्टल सेवा के लिए 25 बिलियन डॉलर के नये फंड को मंजूरी दिय जाने के एक दिन बाद प्रमुख डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेताओं ने रविवार को कोरोना वायरस सहायता कानून पर रुकी हुई वार्ता के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया।
अमेरिकी कमोडिटी वायदा ट्रेडिंग कमिशन के अनुसार 18 अगस्त को सप्ताह हफ्ते में कोमेक्स में सोने और चांदी के कॉन्ट्रैक्टों में तेजी के पोजिशन में बढ़ोतरी की है। पिछले हफ्ते भारत में सोने के डीलरों ने डेढ महीने में सबसे अधिक छूट की पेशकश की। (शेयर मंथन, 24 अगस्त)