सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी रह सकती है। सोने की कीमतों में 51,780 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 50,400 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 65,300 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 62,400 रुपये तक गिरावट हो सकती है।

कोविड -19 के बढ़ते मामलों से वैश्विक आर्थिक रिकवार को लेकर चिंता की भरपायी अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेतों से जोखिम सेंटीमेंट में बढ़ोतरी से होने के कारण आज सोने की कीमतों में स्थिरता है। डॉलर इंडेक्स भी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले स्थिर रहा। सोने की हाजिर कीमते 1,927.26 डॉलर प्रति औसतन पर स्थिर रही जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.5% बढ़कर 1,933.60 डॉलर पर बंद हुआ। शीर्ष अमेरिकी और चीनी व्यापार अधिकारियों ने पहले चरण के व्यापार सौदे के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिसके तहत चीन अमेरिकी वस्तुओं की खरीदारी करने के अपने दायित्वों से पिछड़ रहा था, जिससे कल वित्तीय बाजारों को बढ़ावा मिला। अब निवेशक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के इस सप्ताह के अंत में जैक्सन होल में अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर भाषण का इंतजार कर रहे है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चेतावनी दी है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अशांत स्थिति का सामना कर रही है और बाहरी बाजारों के बढ़ते जोखिम को देखते हुये नीति निर्माताओं को तेजी से घरेलू माँग पर भरोसा करने की आवश्यकता है।
विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.3% गिरकर 1,248.87 टन हो गयी जो सोमवार को 1,252.38 टन थी। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2020)