सर्राफा में तेजी की संभावना - एसएमसी

सोने की कीमतों में 50,300 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 51,400 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 61,600 के स्तर पर सहारा के साथ 64,000 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

पिछले सत्र में तीन हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद आज डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट हुई है। सोने की हाजिर कीमतें आज 0.2% कमजोर होकर 1,925.29 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 1,932.70 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स प्रमुख करेंसियों के मुकाबले 0.1% बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जिससे सर्राफा की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने रविवार को कांग्रेस को एक समाप्त हो चुके लघु व्यवसाय ऋण कार्यक्रम से बचे हुये धन का उपयोग करके एक कोरोना वायरस राहत विधेयक पारित करने का आवान किया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से कहा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते के लिए हर अवसर का पता लगायेगा, लेकिन आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण अंतराल को पार करने की जरूरत है। यूटीडी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन ने शुक्रवार को कहा कि 6 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में सटोरियों ने कोमेक्स सोने में अपनी तेजी के पोजिशन में बढ़ोतरी की और चांदी के कॉन्टैंक्ट में कटौती की। अगस्त के मध्य के बाद से पहली बार पिछले हफ्ते भारत में फिजिकल गोल्ड की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। चांदी की कीमतें 0.4% की गिरावट के साथ 25.02 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2020)