सर्राफा की कीमतों मे नरमी के रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 49,600 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 48,900 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 60,600 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 58,900 रुपये तक गिरावट हो सकती है।

कोविड-19 वैक्सीन के विकास और अमेरिकी मैनुफैक्चरिंग के बेहतर आँकड़ों के बाद आर्थिक सुधार में तेजी आने की उम्मीद के बाद सुरक्षित निवेश के लिए माँग में कमी आने से आज सोने की कीमतों में नरमी दर्ज की गयी है। सोने की हाजिर कीमतें 0.1% गिरकर 1,834.40 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% की गिरावट के साथ 1,833.00 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। आस्ट्राजेनेसिया की कोविड-19 वैक्सीन, प्रतिद्वंद्वियों की तुलना बनाने में सस्ता होने की संभावना, वितरण के लिए आसान और में तेजी से 90% प्रभावी हो सकती है, जबकि अमेरिकी अधिकारियों ने दिसंबर के मध्य से अमेरिकियों को टीका लगाना शुरू करने की तैयारी शुरु कर दी है। सितंबर 2014 के बाद से अमेरिकी मैनुफैक्चरिंग में सबसे तेज गति से वृद्धि के कारण नवंबर पाँच साल से अधिक समय में अमेरिकी व्यापार गतिविधि का सबसे तेज गति से विस्तार हुआ है।

दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को 1,220.17 टन से 0.6% गिरकर 1,213.17 टन रही। चांदी की कीमतें 0.1% गिरकर 23.55 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2020)